Mythological Story: शिव - पार्वती का ये पुत्र क्यों अपनी माँ पर रखता था कुदृष्टि; जानिए | Boldsky

2018-04-26 14

Did you know that he kills his son and the reason behind was Maa Parvati. Shocked???? Lord Shiva and Devi Parvati had the third son whose name was Andhaka and he was created from Parvati’s sweat. Check out here the intersting story of Shiv - Parvati's third son.

हम सब बचपन से हो पौराणिक कहानियाँ सुनते आये हैं पर हम में से बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे की भगवान कार्तिकेय और श्री गणेश के अलावा शिव जी और माता पार्वती का एक और पुत्र था। जिस के विषय में बहुत ही कम लोग जानते है। जिसका नाम था अंधक। अंधक का वध स्वयं महादेव ने ही किया था। कैसे हुआ अंधक का जन्म और क्यों किया भोलेनाथ ने उसका वध आइए जानते हैं।

Videos similaires